आसान है क्या ?
शिकायत नहीं है मुझे ,
न ही दस्तूर बदलने की हिम्मत ,
अस्थिर नही हूँ , अधीर नहीं ,
अवसाद शायद ,
उदास शायद ,
कहना है बस ,
आसान नहीं ,
यूं अकेले रहना।
दीवार पर टंगी बेटी की बनाई,
हैप्पी फैमिली की पेन्टिंग,
अलमारी में लटकी तुम्हारी साड़ियां ,
अलमारी में लटकी तुम्हारी साड़ियां ,
कुछ बंद मैगी के पैकेट ,
कुछ खुले बिस्कुट ,
बेटे का क्रिकेट का बल्ला,
कह गया था रख लो ,
अगली छुट्टियों में फिर जो खेलना है।
अगली छुट्टियों में फिर जो खेलना है।
तुम्हारी लगाई गेंदे की क्यारी सुनहरी हो चली ,
तुल्सी भी हो गयी हरी पूरी ,
कमरा खाली ,दिल भरा भरा सा ,
आसान है क्या ,
यूं अकेले रहना ?
टेक्नोलॉजी के साधन अनेक है ,
नहीं प्रतिस्थापित कुछ भी कर पाया ,
तुम्हारा साथ।
चाहता हूँ लौट जाना घर,
बच्चों को देखूं पढ़ते बढ़ते ,
माँ का बनू सहारा , दूँ तुम्हे तुम्हारे हिस्से का प्यार ,
किस से जा कर कहूँ मन का कौतूहल ,
संगी साथी, भाई बहन व्यस्त है,
उनके हैं अपने अपने कारोबार, परिवार।
चाहता हूँ लौट जाना घर,
बच्चों को देखूं पढ़ते बढ़ते ,
माँ का बनू सहारा , दूँ तुम्हे तुम्हारे हिस्से का प्यार ,
किस से जा कर कहूँ मन का कौतूहल ,
संगी साथी, भाई बहन व्यस्त है,
उनके हैं अपने अपने कारोबार, परिवार।
आसान नही है,
यूं अकेले रहना।
यूं अकेले रहना।
"वह " कहते है किस्मत अच्छी है मेरी ,
जो देश भर में घूमता हूँ ,
पहली को सेलरी क्रेडिट हो जाती है ,
पहली को सेलरी क्रेडिट हो जाती है ,
सुविधाएं हैं ।
नादाँ है या फिर बेफिक्र ,
नहीं जानते ,
मौत खेलने आती है दबे पैर रोज़ यहाँ।
बर्फ , बारूद , बारिश , पत्थर , अकेलापन ,
क्या कुछ सहना पड़ता है ,
आसान नहीं है
यूं रहना ।
Comments
Post a Comment
If you enjoy my writing, please leave a review or a love note to show your support.
Thank you,
A.S.
The content in this blog is copyrighted and owned solely by the blogger. Please do not reproduce or copy any part of this blog.