संगदिल!!
संगदिल श्रीमती प्रभा दीक्षित को National level Online writing competition में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ, 10 ,000 रुपये नकद , एक certificate और एक बहुत सुंदर फूल बेला वाली कलमकारी साड़ी । 45 वर्ष की आयु में प्रभा के लिए ये बेहतरीन अनुभव था। घर गृहस्ती , परिवार की जिम्मेदारियों, सामाजिक दायित्वों के चलते लेखन में अत्यंत रुचि रखने वाली प्रभा कभी समय नहीं निकाल पायी। पति और दोनों बच्चों के प्रोत्साहन का परिणाम था ये पुरस्कार। प्रभा गौरवांवित मेहसूस कर रही थी ! हमेशा सुनते आए है खुशियां बांटने से बढ़ती है और दुख सांझा करने से कम। प्रभा ने पुरुस्काकर के साथ एक selfie खींचकर अपने सभी WhatsApp groups में भेज दी। साथ में लिखा कि समारोह online था, Gmeet का link केवल participants और organising committee के लिए ही मान्य था इस लिए किसी को आमंत्रित नहीं कर पायी । . हां ! वो जानती थी कि link share करके भी सभी अनुपस्थित ही होते क्योंकि समय जिनके पास है उन्हें Technology की समझ नहीं और जिन्हें है उन्हें दिलचस्पी नहीं।...